Saturday, June 27, 2009

बेनजीर भूट्टो हत्याकांड में खुलासा

बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सीधे-सीधे मुशर्रफ पर निशाना साधा है...। बिलावल ने कहा है कि उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या करने के लिए आतंकियों ने भले ही बंदूक का घोड़ा दबाया था लेकिन इस बंदूक में गोली तबकी तानाशाह ने भरी थी...। पीपीपी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी मां ऐसे हर पाकिस्तानी के दिल में मौजूद है जो लोकतांत्रिक पाकिस्तान में आस्था रखता है...। भुट्टो के हत्यारों का पर्दाफाश करने का संकल्प जताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में संयुक्त राष्ट्र की जांच जारी है...। उन्होंने कहा कि इस हत्या की साजिश रचने वाले, धन मुहैया कराने और इस पर पर्दा डालने वालों का खुलासा हर हाल में होगा...। इससे पहले शनिवार को संयुक्त राष्ट्र ने बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है....। जो एक जुलाई से जांच शुरू करेगा...। जबकि शुक्रवार को ही तहरीके तालिबान के मुखिया बैतुल्ला महसूद के एक साथी ने जियो टीवी में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बेनजीर की हत्या की साजिश बैतुल्लाह महसूद ने रची थी...। इस बीच पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय भूमिका को लेकर बिलावल ने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वो सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेंगे...। इन दिनों विलावल ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं...। बेनजीर के बेटे विलावल का कहना है कि पीपीपी को संकटग्रस्त पाकिस्तान मिला था जो आर्थिक संकट के कगार पर खड़ा था लेकिन पीपीपी देश को बचाया...। भारत के साथ संबंधों को लेकर बिलावल ने कहा कि उनकी सरकार पड़ोसी देशों के साथ शांति बनाने की कोशिश की...।