रजौरी में LIVE मुठभेड़
एक तरफ पूरा देश आजादी के जश्न में डूबी थी.. तो दूसरी ओर सीमा के प्रहरी देश को सुरक्षित बनाने के लिए आतंकियों से दो-दो हाथ करने में लगे थे.. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लाल किला के प्राचीर पर तिरंगा फहरा रहे थे..तो वहीं जम्मू कश्मीर के रजौरी में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी.. हर चैनल पर आजादी के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री का दिया गया भाषण चल रहा था.. और इससे ज्यादा हुआ तो फिल्मों में आजादी और फिल्मों का सफर दिखाया जा रहा था.. किसी चैनल ने ये जहमत उठाने की कोशिश नहीं की..आखिरकार जिस स्वतंत्रता पर हमलोग जश्न मना रहे हैं उस स्वतंत्रता को बचाने वाले हमारे वीर आतंकियों से लड़ रहे थे.. खैर जो भी हो हम तो भारत मां के इन सपूतों को सलाम करते हैं.. जिसने स्वतंत्रता दिवस के दौरान खलल डालने आए आतंकियों को जान पर खेल कर मार गिराया...